بدھ، 1 فروری، 2023

Sarv Rog Nashak Hanuman Manter

सर्व रोग नाशक हनुमान मंत्र

मंत्र:- कौरव पांडव कहां गए बन मे गए, बन में क्या करेंगे, बन कटवाएंगे, बन कटवा कर क्या करेंगे, सहस्त्र मन कोयला करेंगे, सहस्त्र मन कोयले का क्या करेंगे, छप्पन छुरी बनाएंगे, छप्पन छुरी का क्या करेंगे, बाय को, फोड़े को ,चीस को, खांसी को , भड़क को, फुंसी को, टोक को, नजर को, सिर- दर्द को, काट पीट के खारे समुंद्र में बहाएंगे, खारे समुद्र में बहा कर क्या करेंगे , बहोड़ (दोबारा ) के उल्टे ने आवे ईश्वरो वाचा पिंड काचा मेरे गुरु का शब्द है साचा देखूं रे बाबा हनुमान तेरे शब्द का तमाशा।

विधि:- इस मंत्र की क्रिया 21 दिन की है साधक बाबा हनुमान जी के सभी नियमों का पालन करते हुए एक माला जप 21 दिन तक हर रोज करें आपका मंत्र सिद्ध हो जाएगा फिर आवश्यकता पड़ने पर मोर के पंख द्वारा या चिमटे द्वारा इस मंत्र द्वारा झाड़ा देने से सभी प्रकार के रोगों का नाश होता है

کوئی تبصرے نہیں:

ایک تبصرہ شائع کریں