بدھ، 13 ستمبر، 2023

Durga Sadhna

माँ दुर्गा की साधना के लिए नवरात्रों से उत्तम कोई पर्व नहीं है ! ऐसा कौन सा फल है जो माँ की आराधना से ना मिलता हो ? माँ जगदम्बा को धर्म , अर्थ , काम और मोक्ष - चारों पुरुषार्थों को देने में समर्थ है ! माँ जगदम्बा की कृपा से भक्ति, मुक्ति और शक्ति को देने वाली है, भयंकर से भयंकर शत्रु भी माँ गदम्बा की कृपा से पस्त हो जाता है ! जब जब देवताओं पर संकट आता है माँ जगदम्बा उनकी रक्षा करती है ! देवी के नौ रूप माँ दुर्गा का ही स्वरुप है , इसलिए उन्हें नवदुर्गा भी कहा जाता है ! माँ की प्रसन्नता के लिए सिंह-वाहिनी माँ दुर्गा का ध्यान कर इस मंत्र का जप करे ! ||  मंत्र  || ॐ ह्रीं दुं दुर्गाये नमः  ||  विधि  || रात्रिकाल में माँ जगदम्बा का पूजन कर उन्हें लाल पुष्प अर्पित करे और उपर्युक्त मंत्र का प्रतिदिन 9 माला जप करे और दरिद्रता-नाश के लिए अथवा शत्रु-नाश के लिए माँ से प्रार्थना करे ! आप सबको मेरी तरफ से नवरात्रों की हार्दिक शुभ-कामनायें... माँ जगदम्बा आप सब पर कृपा करे... जय सदगुरुदेव........

کوئی تبصرے نہیں:

ایک تبصرہ شائع کریں